दिल कि ये आवाज है
ये बनारस कि बयार है
ये तेरा प्यारा सा घर-संसार
ये तो बता ,
क्यों आता है ,
तुझपर इतना प्यार
बनारस कि बयार
तेरा ये सुघर सलोना रूप
तेरा ये प्यारा सा घर
तेरा रौनक वाला दर
जिसमे छायी रहती है
खुशियां घर के अंदर
तू जिधर जाती है
बहारें चली अति है उधर
ये बसंत कि बयार
ये तेरा अनमोल उपहार
तेरा साज-श्रीनगर
सृंगार
ये तेरा अनमोल उपहार
हरओर मुस्कराता तेरा संसार
ये बनारस कि बयार है
ये तेरा प्यारा सा घर-संसार
ये तो बता ,
क्यों आता है ,
तुझपर इतना प्यार
बनारस कि बयार
तेरा ये सुघर सलोना रूप
तेरा ये प्यारा सा घर
तेरा रौनक वाला दर
जिसमे छायी रहती है
खुशियां घर के अंदर
तू जिधर जाती है
बहारें चली अति है उधर
ये बसंत कि बयार
ये तेरा अनमोल उपहार
तेरा साज-श्रीनगर
सृंगार
ये तेरा अनमोल उपहार
हरओर मुस्कराता तेरा संसार
No comments:
Post a Comment