Saturday, 29 March 2014

प्यार में हो 
खट्टे मीठे अहसास 
किन्तु, न हो कभी 
तुम्हारी उन्मुक्तता को ग्रहण 
तभी प्यार को मिलेगा 
एक न्य आयाम 
वर्ण प्यार अभिशाप व् 
जकड़न हो जायेगा 
जा, तुझे 
अपने जीवन जीने कि 
मुक्ति मिले 
तू, उस प्यार से मुक्त हो 
जिसमे तेरा दम घुटे 
सच , 
तेरे लिए 
तेरा जीवन 
मेरे प्यार से ज्यादा 
महत्वपूर्ण हो 
क्योंकि, 
प्यार भी 
जीवन के लिए होगा 

No comments:

Post a Comment