कई बार हम एक ही ख्वाब देखते है
जिंदगी भर ठहरकर
चन्द्रमा को ताक करते है
सोचते है
ये इतना सुंदर और शीतल क्यों है
बता न, जब नीमके उप्र
ऊपर से नदियां के तात पर
चन्द्रमा को उगते देखो तो क्या ये ख्याल आता की
ये चन्द्रमा अपने साथी सितारों के साथ
अपनी रात्रि यात्रा के लिए
कितने जोश से निकलता है
और भोरटक,
प्रणयी हृदयों को तस्सली देता है
जिंदगी भर ठहरकर
चन्द्रमा को ताक करते है
सोचते है
ये इतना सुंदर और शीतल क्यों है
बता न, जब नीमके उप्र
ऊपर से नदियां के तात पर
चन्द्रमा को उगते देखो तो क्या ये ख्याल आता की
ये चन्द्रमा अपने साथी सितारों के साथ
अपनी रात्रि यात्रा के लिए
कितने जोश से निकलता है
और भोरटक,
प्रणयी हृदयों को तस्सली देता है
No comments:
Post a Comment