Wednesday, 8 October 2014

और इस एक पोस्ट के साथ 
बनारस की बयार के 
कुल १००० पोस्ट हो गयी है 
ये एक इतिहास है 
जो बनारस की बयार के नाम दर्ज है 
हम उसके शुक्रगुजार है 
जिसकी वजह से 
आप सबके साथ 
इतना प्यारा वक़्त गुजरा है 
आप पूर्णिमा भी है 
और चन्द्र-ग्रहण भी है 
मौसम कुछ अलग है 
कुछ लोग कह रहे है की मौसम भी आज दीवाना हुआ है 
नदियों व् गंगा जी के किनारे 
एक अलग समान , समां  है 

No comments:

Post a Comment