वास्तविकता को समझना
फिर जीवन को जीना
ये जरुरी है
की हम अपना आर्थिक आधार तलाशे
जिसके बिना हमारा अस्तित्व नही होता
आज मेरा पुत्र अपने को साबित करने की लड़ाई लड़ रहा है सभी युवाओं के
समक्ष ये चुनौती आती है
हमे अपनी नई पीढ़ी का बढ़ाना है
की, वो नए चुनौती का सामना करते हुए
अपने ओ साबित कर सके
अपने पुत्र की समस्याओं पर
जिससे वो जाने कबसे जूझता रहा
दुनिया में अकेला हो गया
आज मुझे उसका साथ देना है
मई एक किताब भी
उसके जैसी मानसिक समस्या से झुझ रहे युवाओं पर लिखूंगी
नाम रखा है, घर का चिराग
मेरे नावेल , पारिजात के आने में कुछ दिनों की देरी हो रही है इस बीच मई पारिवारिक
दायित्व निभा रही हु,
बेटे का घर बसाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है
फिर जीवन को जीना
ये जरुरी है
की हम अपना आर्थिक आधार तलाशे
जिसके बिना हमारा अस्तित्व नही होता
आज मेरा पुत्र अपने को साबित करने की लड़ाई लड़ रहा है सभी युवाओं के
समक्ष ये चुनौती आती है
हमे अपनी नई पीढ़ी का बढ़ाना है
की, वो नए चुनौती का सामना करते हुए
अपने ओ साबित कर सके
अपने पुत्र की समस्याओं पर
जिससे वो जाने कबसे जूझता रहा
दुनिया में अकेला हो गया
आज मुझे उसका साथ देना है
मई एक किताब भी
उसके जैसी मानसिक समस्या से झुझ रहे युवाओं पर लिखूंगी
नाम रखा है, घर का चिराग
मेरे नावेल , पारिजात के आने में कुछ दिनों की देरी हो रही है इस बीच मई पारिवारिक
दायित्व निभा रही हु,
बेटे का घर बसाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है
No comments:
Post a Comment