Monday, 29 February 2016

जब मन उलझा सा रहता है वक़्त तेजी से भागता है 
आप उसके साथ कदम नही मिला रहे होते है 
उलझे मन को मई इन्ही कहूँगी 
कि वह , अपने को समझाये 
और धीरज रहे रखे 
सब कुछ ठीक होगा 
सब कुछ संभल जायेगा 
मेरी प्रॉब्लम सुधरेगी 
सब ठीक होगा इसी आशा में मई 
परमात्मा को याद कर लेती हूँ 
आप भी यदि कोई समस्या हो तो 
प्रभु को स्मरण कीजिये 
जिसे आप मन ही मन मानते हो उसे 
इतना पता है, कि 
समस्या का हल मुझे ही निकलना है 
और प्रयास करते रहना है 

No comments:

Post a Comment