Monday, 7 March 2016

मुखड़ा उसका किसी दवा से कम नही 
वो, जब भी मिली 
मुस्कराती हुई मिली 
ऐसा नही कि 
उसकी जिंदगी में 
कोई गम नही 
मुखड़ा उसका 
किसी दवा से कम नही 
अपनी समस्या को भूलकर 
वो सबकी प्रसन्नता के लिए 
मुस्करा रही 
मुखड़ा उसका 
किसी दवा से 
कम नहीं 

No comments:

Post a Comment