Tuesday, 8 March 2016

जम्मू कश्मीर में अतनी मुठभेड़ के वक़्त
दिनभर पकपरस्ती के नारे लगाना
मस्जिद से इन्हे संचालित करना
क्या है
और वे पार्टीयां क्यों खामोश है
जिन्होंने देश को इन हालातों तक पहुंचा दिया है
किसानों की आत्महत्या पर खामोश
और देशद्रोहियों की खातिर लड़ने-मरने वाली
ये नेतागीरी क्या चाहती है
वोटों के खातिर
देश के खिलाफ जाने वाले
देश को चूसने वाले
ये राजनेता देश की बर्बादी चाहते है तभी तो, कश्मीर में
सेना पर हो रहे पथराव पर
ये चुप रहते है
इन्हे संसद के हमलावरों की बरसी में
अपने वोट बैंक का लालच दीखता है 

No comments:

Post a Comment