मई बिजली ऑफिस जाती थी
ये बताने की
ज्यादा रीडिंग दी जा रही है
तब, एक बिजली कर्मी ने कहा था
आप प्राइम मिमिस्टर को लिखती हो
इससे कुछ नहीं होगा
जो भी क्र सकते है
सिर्फ शिवराज सिंह करेंगे
मैंने कहा
नहीं प्रधानमंत्री ही सबकुछ करेंगे
तभी से अचानक
हमारे अस्थायी कनेक्शन पर
दोगुना चार्ज बढ़ा दिया गया
जंहा ५०० वंही १००० रुपये
मिनिमम चार्ज १३०० लगते है , अब