जो दिवाली बुआ जी के घर मनाये थे वो दिन वो दिवाली फिर नही आयी
Friday, 21 October 2016
उस पुराणी अभिनेत्री को जब वो अस्पताल में थी , तो नरगिश देखने गयी थी, तो बहुत परेशां हुई थी, उनकी हालत देख क्र। और जब वे घर पर अकेली ही सब कुछ सह रही थी, तब अशोक कुमार उन्हें देखने गए तो, उनकी दुर्दशा देखकर उलटे पांव लौट गए थे
Sunday, 16 October 2016
उस पुराणी अभिनेत्री की परवशता में उसके सेवक उसके साथ ज्यादती करते थे। जिसे बलात्कार कह सकते है इतना लिखना भी दोष जैसा लग रहा है
पुराणी अभिनेत्री मीनाकुमारी के अंतिम दिन बहुत दुखदायी थे। उन्हें उनके सेवक ही बेईज्जत क्र देते थे. उनके ऊपर अनेक अत्याचार करते थे। मई यंहा लिखने की हिम्मत नहीं क्र पा रही हूँ वास्तविकता बताने एक दिन की चाहिए।