Friday, 9 August 2019

जैकी, क्यों भोकता है

जैकी एक कुत्ता है, जो सामने वाले घर में रहता है. वो सारा दिन बेबस भोंकता रहता है. पर कोई उसपर ध्यान नहीं देता. वे कहते है कि उसे भोकना चाहिए. वो चाहता है कि सब उसे चाहे. वो सबका ध्यान खींचने भोंकता है. पर वो लोग मेरी मिन्नत के बावजूद उसकी बात नहीं सुनते. उसकी भावनाओं पर कोई ध्यान नहीं देता. क्या इसलिये कि वो कुत्ता है. मेरे लिए तो वो एक बच्चा है, जो घूमना चाहता है. उड़ना चाहता है मस्त बयार के साथ. वे लोग इतनी सी बात क्यों नहीं समझते. काश !मैं उन्हें समझा पाती.