Tuesday, 27 January 2015

आज का
आज का दिन बहुत खास है 
कि तुमने जिंदगी को नया उत्साह दिया 
नई ऊर्जा दी 
और तुम्हे 
मेरे अँधेरे दिल में 
एक नई रौशनी फैला दी 
यंहा तक कि 
तुम, जाने कहा रहती हो 
पता तक नही 
फिर भी लगता है 
जैसे तुम बहुत पास हो जन्हा भी रहो 
खुश रहो 
आबाद रहो 

No comments:

Post a Comment