Sunday, 27 November 2016

किसी बात पर मेरी बहु ने मुझे ये सुना दिया 
कि 
तूने तो पंडित के पीछे अपनी जवानी बर्बाद की 
सुनकर मुझे झटका सा लगा 
फिर वह  चली गयी थी 
बाद में  वापस  आयी 
तब मैं घर से बाहर गयी  थी 
 तो, वह सामने गेट  इन्तजार क्र रही थी 
पुत्र , भी बाहर गया था 
ज्यूंहि मेरी नज़र पड़ी 
वह बहुत ही खूबसूरत लगी 
लगा मोबाइल से चित्र ले लूँ 

No comments:

Post a Comment