Monday, 19 October 2015

 मन्नू ने बहुत दिनों बाद लिखा 
मृगनयनी 
तुम कहा हो 
जब तुम प्रोफाइल पर अपना पिक्चर बदलती हो 
तो, आभास में झलक जाती हो,
ये तो बताओ कि 
स्वीट हार्ट 
आजकल कंहा हो 
सच तुमसे मिले बिना 
बहुत दिन हो गए है फिर भी 
तुम्हारा दिए जलाते हुए झलकना 
कुछ अच्छा शगुन देता है 
डिअर जन्हा भी रहो 
मस्त रहोगी 
सबको खुशियां ही बतओगि 
ये शाश्वत सत्य है ,
तुम्हारे बारे में 
और दूर रहकर भी 
तुम्हारा आभास में झलकना 
कितना सुखकर है 
कितनी महान औषधि हो ,
तुम , मेरे सभी दर्द की 
दर्द -निवारक दवा हो 
जैसे तुम ईश्वर की दी हुई दुआ हो 
नही पता तुमसे कौनसा 
किस जन्म का रिस्ता है 
खुश रहो ,
की खुशियां भी तुम्हारा मुख देखती होगी 
मन्नू 
(मन्नू ने ये इश्लीए लिखा, कि वो, रम्भा से किसी भी fb pr link nhi h)

No comments:

Post a Comment