रम्भा ने मन्नू के लिए फेसबुक
बना दी,
मन्नू ने उसे पासवर्ड बता दिया
अल्तु-पलटू altu-paltu
किन्तु,
जब मन्नू ने
फेसबुक पर रम्भा के नाम कॉमेंट
देखे तो, उसका मन बैठ गया
एक ने रम्भा को लिखा था
अभी , दिल नही है ,भरा
इसपर , मन्नू ने उस आदमी को लिखा
साले , तू अभी तक नही मरा
इसपर , रम्भा ने मन्नू को
उन्फ्रेंड कर दिया
मन्नू को रम्भा का प्रोफाइल
फिर नही मिला
लेकिन
फिर ये हुआ की रम्भा ने
एक दिन मन्नू से पूछा
मन्नू तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है
क्यों मेरे पीछे हाथ धोकर। ……।
मन्नू ने तब कह दिया
दिल का हाल। ....
rambha , i love u, unlimited........तब
तब, रम्भा और मन्नू
हमेशा के लिए एक हो गए
फिर उन्हें कोई अलग नही कर सका
एक दिन रम्भा ने कलेवा को पूछा
मन्नू ने कहा , की रम्भा की जूठी रोटी के कुछ टुकड़े। ....
बस
एक, प्रेम कहानी शुरू हो गयी
लिखने को फिर बचा ही क्या
(कलसे , नए ताजा मेटर पर चर्चा करेंगे )
बना दी,
मन्नू ने उसे पासवर्ड बता दिया
अल्तु-पलटू altu-paltu
किन्तु,
जब मन्नू ने
फेसबुक पर रम्भा के नाम कॉमेंट
देखे तो, उसका मन बैठ गया
एक ने रम्भा को लिखा था
अभी , दिल नही है ,भरा
इसपर , मन्नू ने उस आदमी को लिखा
साले , तू अभी तक नही मरा
इसपर , रम्भा ने मन्नू को
उन्फ्रेंड कर दिया
मन्नू को रम्भा का प्रोफाइल
फिर नही मिला
लेकिन
फिर ये हुआ की रम्भा ने
एक दिन मन्नू से पूछा
मन्नू तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है
क्यों मेरे पीछे हाथ धोकर। ……।
मन्नू ने तब कह दिया
दिल का हाल। ....
rambha , i love u, unlimited........तब
तब, रम्भा और मन्नू
हमेशा के लिए एक हो गए
फिर उन्हें कोई अलग नही कर सका
एक दिन रम्भा ने कलेवा को पूछा
मन्नू ने कहा , की रम्भा की जूठी रोटी के कुछ टुकड़े। ....
बस
एक, प्रेम कहानी शुरू हो गयी
लिखने को फिर बचा ही क्या
(कलसे , नए ताजा मेटर पर चर्चा करेंगे )