Monday, 19 October 2015

 मन्नू ने बहुत दिनों बाद लिखा 
मृगनयनी 
तुम कहा हो 
जब तुम प्रोफाइल पर अपना पिक्चर बदलती हो 
तो, आभास में झलक जाती हो,
ये तो बताओ कि 
स्वीट हार्ट 
आजकल कंहा हो 
सच तुमसे मिले बिना 
बहुत दिन हो गए है फिर भी 
तुम्हारा दिए जलाते हुए झलकना 
कुछ अच्छा शगुन देता है 
डिअर जन्हा भी रहो 
मस्त रहोगी 
सबको खुशियां ही बतओगि 
ये शाश्वत सत्य है ,
तुम्हारे बारे में 
और दूर रहकर भी 
तुम्हारा आभास में झलकना 
कितना सुखकर है 
कितनी महान औषधि हो ,
तुम , मेरे सभी दर्द की 
दर्द -निवारक दवा हो 
जैसे तुम ईश्वर की दी हुई दुआ हो 
नही पता तुमसे कौनसा 
किस जन्म का रिस्ता है 
खुश रहो ,
की खुशियां भी तुम्हारा मुख देखती होगी 
मन्नू 
(मन्नू ने ये इश्लीए लिखा, कि वो, रम्भा से किसी भी fb pr link nhi h)

Sunday, 18 October 2015

bnaras ki byar: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी क...

bnaras ki byar: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी क...: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी करता रहता है  फिर हम दोनों उसी बात पर हँसते है  आज एक शब्द को लेकर हम दोनों हंसने लगे , ...
मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी करता रहता है 
फिर हम दोनों उसी बात पर हँसते है 
आज एक शब्द को लेकर हम दोनों हंसने लगे ,
वो, शब्द था, तत्काल 
मैंने सोनू को बताई , माँ कहती थी, सपने में कोई तत्काल दिखा 
मेरी माँ की कोई भी बात पर, सोनू इतना हँसता है 
बताने लगा , एक बार गांव गए थे , तो, सब रत में सोये थे ,
हमारी खाट माँ के बिस्तर से लगी थी, रात ४ बजे सुबह , सोनू की वॉच पर मुर्गा की आवाज में अलार्म 
बजने लगा , तो माँ और ओढ़कर सो गयी , सुबह मुझे बताने लगी, कि उसे तत्काल मुर्गे की आवाज सुनाई देते रही , ये सुनकर हम सब बहुत हँसे , क्यूंकि, वो तो, मुर्गा घडी में अलार्म में बोल रहा था , सोनू को तो, माँ की बात पर जैसे हंसने का बहाना चाहिए , बताने लगा , कि माँ कहती है, की आँगन में रात को कपड़े सुखाना नही चाहिए , वरना ग़ुब्बड यानी उल्लू आकर कपडे चोर लेता है , सोनू बोला क्या उल्लू माँ के कपडे पहनता है, चोरकेँ 
माँ जब कहती है, की उल्लू रात को कपड़े लेजाकर धोता है, तो, मेरा भाई कहता है, उल्लू को कोई काम नही है, जो सबके कपड़े धोता है 
मई सोचती हूँ, जिसे कपडे धोने का आलस आये, वो, रात कपड़े बहार रख दे, उल्लू धोकर रख देगा 
सोनू कहता है, अब घडी में सबकी आवाज लगा देंगे , और रात को माँ के बिस्तर पर रख देंगे , उल्लू की आवाज तो, पिंजला की आवाज, क्युकी माँ इन आवाजों से ही डर्टी है 
माँ जब कहती थी , बाई , हो गया 
तो, सोनू हमेशा कहता , माँ का कब होगा , हमेशा तो कहती है , बाई, हो गया 

Tinku jiya Bhajan Version HD

Tere Sadke Tu Bhej De Bulava [Full Song] - MAMTA KA MANDIR VOL.1

Friday, 16 October 2015

Pankhida Oh Pankhida(old one , with flute music )

Pankhida Oh Pankhida(old one , with flute music )

मन्नू ने रम्भा को बीएस इन्ही लिखा 
आप बहुत अच्छी हो ,चन्द्रिका 
तुम्हारा चन्द्रमा सरीखा मुखड़ा 
मेरे समस्त दुखों को 
एक पल में हर लेता है 
आप मेरे लिए 
कस्ट हरण करने वाली 
औसधि हो 
कष्ट , औषधि 

Sher Pe Sawar Ho Ke Aja Sherawaliye...(Sonu Nigam Pahadawali Maa Sherawali)

Thursday, 15 October 2015

भारत भारत का इतिहास लिखना है 
और कागज भी नही ले हूँ 
कागज नही ला सकी हूँ 
आज तो सफर की थकावट है 
फिरसे नया सफर है इन सबके बीच ही 
विवेचना करूंगी 
की हिन्दुओं की हार के क्या कारन थे 

Monday, 12 October 2015

भारत का इतिहास 
मध्य-युग जब 
एक रोमांटिक थ्योरी थी 
किन्तु , युद्ध में हम क्यों हार रहे थे 
हिन्दू समाज कितना अस्पृह था 
कितना एकाकी था, प्रत्येक हिन्दू 
हमारी सदियों की हार का विवेचन होगा 
मेरी नई किताब 
भारत का इतिहास 
में 

BEST COUPLE HINDI SONG - tere bina

पितृ पक्ष एक रोमनी विचार है 
हिन्दुओ द्वारा नदियों में जाकर तर्पण करना 
ये एक रोमांटिक थ्योरी है 
आजकल भारत का इतिहास पढ़ रही हूँ 
अपने देश के इतिहास को अपने गौरव और 
हिन्दू समाज के उस चरित्र को लिखना है 
जो, सदियों से असम्पृक्त है 

Monday, 5 October 2015

फिरसे
फिरसे तुम्हारे नाम खत लिखके 
उसे फाड़ा है 
इन्ही नही समझ में आया कि 
उसे भेजु कँहा ,
जो तुम्हारे हाथ तक पहुंचे 
सच तुम तक 
अपनी बात रखने का कोई रास्ता नही रहा जैसे 
मई बहुत सारा लिखना चाहती हूँ दिल करता है 
लिखती जॉन , लिखती जाऊ कभी न रूकू 
हमेशा प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखती रहती हूँ 

Thursday, 1 October 2015

Alha Bhujariyo Ki Ladai Vol 2- Deshraj Patairiya

इस बरस तो बारिश नही हुई 
न गणेश पूजा में अच्छा लगा 
न पितृ -पक्ष ठीक है 
वर्ष होती तो 
गर्मी कम होती