Wednesday, 21 October 2015
Monday, 19 October 2015
मन्नू ने बहुत दिनों बाद लिखा
मृगनयनी
तुम कहा हो
जब तुम प्रोफाइल पर अपना पिक्चर बदलती हो
तो, आभास में झलक जाती हो,
ये तो बताओ कि
स्वीट हार्ट
आजकल कंहा हो
सच तुमसे मिले बिना
बहुत दिन हो गए है फिर भी
तुम्हारा दिए जलाते हुए झलकना
कुछ अच्छा शगुन देता है
डिअर जन्हा भी रहो
मस्त रहोगी
सबको खुशियां ही बतओगि
ये शाश्वत सत्य है ,
तुम्हारे बारे में
और दूर रहकर भी
तुम्हारा आभास में झलकना
कितना सुखकर है
कितनी महान औषधि हो ,
तुम , मेरे सभी दर्द की
दर्द -निवारक दवा हो
जैसे तुम ईश्वर की दी हुई दुआ हो
नही पता तुमसे कौनसा
किस जन्म का रिस्ता है
खुश रहो ,
की खुशियां भी तुम्हारा मुख देखती होगी
मन्नू
(मन्नू ने ये इश्लीए लिखा, कि वो, रम्भा से किसी भी fb pr link nhi h)
मृगनयनी
तुम कहा हो
जब तुम प्रोफाइल पर अपना पिक्चर बदलती हो
तो, आभास में झलक जाती हो,
ये तो बताओ कि
स्वीट हार्ट
आजकल कंहा हो
सच तुमसे मिले बिना
बहुत दिन हो गए है फिर भी
तुम्हारा दिए जलाते हुए झलकना
कुछ अच्छा शगुन देता है
डिअर जन्हा भी रहो
मस्त रहोगी
सबको खुशियां ही बतओगि
ये शाश्वत सत्य है ,
तुम्हारे बारे में
और दूर रहकर भी
तुम्हारा आभास में झलकना
कितना सुखकर है
कितनी महान औषधि हो ,
तुम , मेरे सभी दर्द की
दर्द -निवारक दवा हो
जैसे तुम ईश्वर की दी हुई दुआ हो
नही पता तुमसे कौनसा
किस जन्म का रिस्ता है
खुश रहो ,
की खुशियां भी तुम्हारा मुख देखती होगी
मन्नू
(मन्नू ने ये इश्लीए लिखा, कि वो, रम्भा से किसी भी fb pr link nhi h)
Sunday, 18 October 2015
bnaras ki byar: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी क...
bnaras ki byar: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी क...: मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी करता रहता है फिर हम दोनों उसी बात पर हँसते है आज एक शब्द को लेकर हम दोनों हंसने लगे , ...
मेरे बेटे सोनू को किसी भी बात को लेकर मुझसे हंसी करता रहता है
फिर हम दोनों उसी बात पर हँसते है
आज एक शब्द को लेकर हम दोनों हंसने लगे ,
वो, शब्द था, तत्काल
मैंने सोनू को बताई , माँ कहती थी, सपने में कोई तत्काल दिखा
मेरी माँ की कोई भी बात पर, सोनू इतना हँसता है
बताने लगा , एक बार गांव गए थे , तो, सब रत में सोये थे ,
हमारी खाट माँ के बिस्तर से लगी थी, रात ४ बजे सुबह , सोनू की वॉच पर मुर्गा की आवाज में अलार्म
बजने लगा , तो माँ और ओढ़कर सो गयी , सुबह मुझे बताने लगी, कि उसे तत्काल मुर्गे की आवाज सुनाई देते रही , ये सुनकर हम सब बहुत हँसे , क्यूंकि, वो तो, मुर्गा घडी में अलार्म में बोल रहा था , सोनू को तो, माँ की बात पर जैसे हंसने का बहाना चाहिए , बताने लगा , कि माँ कहती है, की आँगन में रात को कपड़े सुखाना नही चाहिए , वरना ग़ुब्बड यानी उल्लू आकर कपडे चोर लेता है , सोनू बोला क्या उल्लू माँ के कपडे पहनता है, चोरकेँ
माँ जब कहती है, की उल्लू रात को कपड़े लेजाकर धोता है, तो, मेरा भाई कहता है, उल्लू को कोई काम नही है, जो सबके कपड़े धोता है
मई सोचती हूँ, जिसे कपडे धोने का आलस आये, वो, रात कपड़े बहार रख दे, उल्लू धोकर रख देगा
सोनू कहता है, अब घडी में सबकी आवाज लगा देंगे , और रात को माँ के बिस्तर पर रख देंगे , उल्लू की आवाज तो, पिंजला की आवाज, क्युकी माँ इन आवाजों से ही डर्टी है
माँ जब कहती थी , बाई , हो गया
तो, सोनू हमेशा कहता , माँ का कब होगा , हमेशा तो कहती है , बाई, हो गया
फिर हम दोनों उसी बात पर हँसते है
आज एक शब्द को लेकर हम दोनों हंसने लगे ,
वो, शब्द था, तत्काल
मैंने सोनू को बताई , माँ कहती थी, सपने में कोई तत्काल दिखा
मेरी माँ की कोई भी बात पर, सोनू इतना हँसता है
बताने लगा , एक बार गांव गए थे , तो, सब रत में सोये थे ,
हमारी खाट माँ के बिस्तर से लगी थी, रात ४ बजे सुबह , सोनू की वॉच पर मुर्गा की आवाज में अलार्म
बजने लगा , तो माँ और ओढ़कर सो गयी , सुबह मुझे बताने लगी, कि उसे तत्काल मुर्गे की आवाज सुनाई देते रही , ये सुनकर हम सब बहुत हँसे , क्यूंकि, वो तो, मुर्गा घडी में अलार्म में बोल रहा था , सोनू को तो, माँ की बात पर जैसे हंसने का बहाना चाहिए , बताने लगा , कि माँ कहती है, की आँगन में रात को कपड़े सुखाना नही चाहिए , वरना ग़ुब्बड यानी उल्लू आकर कपडे चोर लेता है , सोनू बोला क्या उल्लू माँ के कपडे पहनता है, चोरकेँ
माँ जब कहती है, की उल्लू रात को कपड़े लेजाकर धोता है, तो, मेरा भाई कहता है, उल्लू को कोई काम नही है, जो सबके कपड़े धोता है
मई सोचती हूँ, जिसे कपडे धोने का आलस आये, वो, रात कपड़े बहार रख दे, उल्लू धोकर रख देगा
सोनू कहता है, अब घडी में सबकी आवाज लगा देंगे , और रात को माँ के बिस्तर पर रख देंगे , उल्लू की आवाज तो, पिंजला की आवाज, क्युकी माँ इन आवाजों से ही डर्टी है
माँ जब कहती थी , बाई , हो गया
तो, सोनू हमेशा कहता , माँ का कब होगा , हमेशा तो कहती है , बाई, हो गया
Friday, 16 October 2015
Thursday, 15 October 2015
Monday, 12 October 2015
Friday, 9 October 2015
Thursday, 8 October 2015
Tuesday, 6 October 2015
Monday, 5 October 2015
Sunday, 4 October 2015
Saturday, 3 October 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)