Monday, 13 July 2015

एक दिन वो अगर तुमसे पूछे 
कि 
तुमने हमें प्यार क्यों किया था 
तो 
आप क्या कहेंगे 
चक्र गए न आप 
आप कह दीजिये 
हम खुदगर्ज हूँ 
इश्लीए प्यार करते है 

1 comment:

  1. तुम नहीं ख़ुदगर्ज़ बहक गए हो ।
    नहीं तो गहरे नशे का हमें आभास क्यूँ होता ।

    ReplyDelete