Tuesday, 1 March 2016

मेरा मन्ना है
मानना है, कि
एक झटके में
गौओं का कत्ल
फ़ौरन बंद किया जाए
जिस क्रूरता से
गौओं को हलाल किया जाता है
उसे रोक जाए
आखिर क्यूँकर
 आस्था के प्रतिक गायों का
क्रूरतापूर्वक
कत्ल सहते रहेंगे
उन्हें बहुत जघन्य तरीके से
हलाल करते है
हैदराबाद के एक एक्सपोर्ट के कत्लखाने में
बहुत  क्रूरता से
वे  कत्ल की जा रही है
ये मई प्रधानमंत्री जी से
निवेदन करती हूँ कि
गौहत्या तत्काल प्रभाव से
बंद की जाए 

No comments:

Post a Comment