Sunday, 7 December 2014

बयार 
नाराज नही होते 
मई शक्की मिजाज नही हूँ एकाएक 
मेरे प्रोफाइल पर जब, कोई गलत चित्र बिना 
किसी के नाम के सन्देश में आ रहा था तो 
खैर जाने दें 
ये कहो , 
नए वर्ष की क्या तयारी है वेकेशन में 
कहा जा रही हो 
तुम जन्हा भी रहो 
मस्त और खुश रहो इससे 
ज्यादा कुछ नही चाहिए , तुमसे 
तुम्हारा घर संसार सब 
अच्छा चले , बस 

No comments:

Post a Comment