Friday, 1 November 2013

मन्नू को रम्भा ड्रेस देती है 
रम्भा स्कर्ट देते हुए -ये लो तुम ये इतना सारा झमेला क्यूँ पहने हो , इसे पहनो 
मन्नू (स्कर्ट को देखते हुए )-----हे भगवन , तूने मुझे ये दिन दिखाना था 
रम्भा--ओ , कहलवाती , आप मत शर्माओ, इसमें बहुत स्मार्ट दिखोगी 
मन्नू----नही मेरी माँ, मई शर्म से मर जाउंगी, मिट जाउंगी, पर ये स्कर्ट, नही बाबा 
रम्भा--कम ऑन कहलवाती , तुम इतनी इन्नोसेंट लगोगी 
मन्नू--नही बीबी जी, इसमें तो मई पूरी शुतुरमुर्गी लगूंगी, मेरी  टांग आपकी जितनी अच्छी नही 
रम्भा--डोंट  वरी , आओ,  बिस्तेर पर बैठ क्र हम   लूडो खेलते है 
मन्नू ९शर्मने का अभिनय करते हुए )---नही बीबी जी, लुडक पदक करने से तो मई प्रेग्नेंट हो जाउंगी 
रम्भा(मन्नू को बिस्तेर पर खींचते हुए )--सो फनी , यु आर इंटरेस्टिंग, कम ऑन 
ज्योंही बिस्तेर पर रम्भा मन्नू को लेकर बैठती है, बिजली ही चली जाती है 
मन्नू अँधेरे में जोर से रम्भा को पकड़ क्र भींच लेता है 
रम्भा------ड्रॉ नही, खालवती , मई हूँ न ,ये क्या है 
मन्नू-- वो मई प्रेग्नेंट हो रही हु 
तभी बिजली अति है 
रम्भा(बिस्तर पर ऑरेंज देखकर चीखते हुए )-कहलवाती , ये ऑरेंज 
मन्नू(अपने को पल्लू में छिपाते हुए )-बीबी जी, मुझे बहुत शर्म आ रही है, ये ऑरेंज नही ह, ये ऑरेंज कलर के अंडे है 
रम्भा (अस्चर्य से चीखते हुए )--यूम,   क्या ये अंडे तुमने दिए ह 
मन्नू शरमाते हुए ------हाँ बीबी जी, अभी आपसे मई लिपटी तो, प्रेग्नेंट हो गयी थी 
रम्भा(जोरों से हंसते हुए ०)मीन्स , यु, ओ, आईटी कांत बे हप्पेंड 
मन्नू---बीबी जी मई कंही भी किसी से लिपटती हु, तो प्रेग्नेंट होहो जाती हु , इसलिए बिजली जाती है, तो मई बहुत डॉ जाती हु 
रम्भा---थैंक गाड़ जो, तुम  अंडे देती हो, वर्ण कितनी मुस्किल होती 
तभी जगमोहन आ जाता है 
मन्नू----(खुदको घुंगट में छिपाते हुए )बीबी जी, मई तो मर्द कि सांसो से भी प्रेग्नेंट हो जाती हूँ,… मई उदर छिप जॉन     

रम्भा ---जेम्स देअर कहलवाती इस वैरी इंटरेस्टिंग , सी , हर एग 
जगमोहन--व्हाट नॉनसेंस , ऐसा नही होता , वर्ण तुम भी प्रेग्नेंट हो जाती अब तक तो 
रम्भा---आप तो मुझपर यकीं ही नही करते
जगमोहन--संतरे छीलते हुए ) हूँ , कहलवाती के अंडे तो मीठे है
तभी मन्नू के रोने कि आवाज अति है
मन्नू(पतली आवाज में)मेरे एग खायेगा, तेरे कीड़े पड़े
रम्भा ऑरेंज छीन लेती है, --जेम्स तुम जाओ, प्लीस



No comments:

Post a Comment