Saturday, 2 November 2013

मन्नू --क्या वो बिलोता गया 
रम्भा --हाँ चले गये, मई उन्हें बहुत चाहती हु 
मन्नू--क्या आपको सोना नही है 
रम्भा---अंगड़ाई लेकर)--हाँ, ई ऍम टायर्ड 
मन्नू--टायर, कंहा है, क्या अभी खेलोगी 
रम्भा--नो, ई वांट स्विमिंग 
मन्नू--यंहा तो चुलु भर पानी भी नही है 
रम्भा--कम ऑन , मुझे स्विमिंग ड्रेस मे…। कहते हुए रम्भा स्विमिंग कि बिकनी में आ जाती है 
मन्नू (दोनों आँखे बंद करते हुए )-------आप कंहा डबरा में छपाक छपाक करेगी 
रम्भा--स्विमिंग करने से फ्रेश हो जाउंगी 
मन्नू( आँखे बंद किये)इतनी रत को , कंहा जावोगी, चलो सो जाओ 
रम्भा-------तुम भी स्विमिंग ड्रेस पहनो 
मन्नू---ओके, आप आँखे बंद करो 
रम्भा आँखे बंद करती है, मन्नू अपने ओरिगनाल ड्रेस पंत कमीज में आ जाता है 
मैंन्नु--आँखे खोलो 
रम्भा--(आँखे खोलकर )ओ, तुम, खल्वती कंहा गयी 
मन्नू-----ओ , चुल्ल्लु भर पानी में डूबने गयी है 
रम्भा (खुदको मन्नू के घाघरे से डक्ट हुए) अआप , यंहा। ।मै नही रहूंगी 
मन्नू--आपकी सिक्यूरिटी यंही है, लीजिये ये कपडे पहन लीजिये 
मन्नू रम्भा को घाघरा चुनरी देता है )
रम्भा उसे पहनकर बहुत अच्छी लगती है 
मन्नू---आप तो हेमा मालिनी लग रही है 
रम्भा-- क्या, शोले कि हेरोइन 
मन्नू--आप तो खुद itum bom हो 
रम्भा इस पर नाराज हो जाती है 
मन्नू--बड़ी तुनक मिजाज हो 

No comments:

Post a Comment