Sunday, 11 August 2013

mahkta tera aanchal

ये लहकते हुए जंगल
ये उड़ते हुए बादल
ये बहते हुए झरने
कल कल
इन सबके बीच
याद आ रहा है
लहराता हुवा
तेरा आँचल
बदल रहा है
प्रतिपल
पर नही बदलता
तेरे नैनो का काजल

1 comment: