Tuesday, 17 September 2013

kalpna kro

लिखना हो तो, कोई प्यारी सी कल्पना करो
सोचो , एक नई नवेली ब्याहता
लगा रही हो , आलता
तभी , पतिदेओ  एक ही है , आप कुछ भी न सोचे
वे मोबाइल कर बताते है की
२-३ दोस्त आ रहे
जल्दी से कोई स्नाकेस बना लो
आप क्या किचन में घुस जाओगी
या, पास के हलवाई के यंहा से कुछ मनग्वोगि
अरे , अपने पतिदेओ , से पूछ लेना
अलता भी पांव में लगा है
मूड था , की कंही घुमने जायेंगे
यंहा घर में ही आ गये , आगंतुक
कोई, तुक नही है
ये ही तो, गृहस्थी है
वैसे , ये सब आपके मूड पर है
आप जो चाहे निभाए , ठीक है 

No comments:

Post a Comment