Saturday, 21 September 2013

tere bin

कैसे बीतेंगे
ये दिन
तेरे बिन

तुम बिन
ये दिल रहता है बहुत उदाश
होता है
जीने का तब अहसास
जब, हो तू, कंही
आसपास

तेरे बिन ये है
उदाशी का असर
कैसे होगी
जिंदगी ,
तुम बिन बसर 

No comments:

Post a Comment