Thursday, 24 October 2013

bnaras ka utsav

जब कुछ नही होगा 
तब भी बनारस रहेगा 
तुम्हारे प्यार की तरह 
खुशगवार 

तुम्हारा वो बेलौस 
मुस्कराने का अंदाज 
भर देता है 
जिंदगी में जीने की उर्जा 

बिना तामझाम के 
बिना बनावट का 
तुम्हारा रूप सिद साधा 
बहुत भली लगती है 
तुम्हारे देखके 
हँस देने की अदा 

No comments:

Post a Comment