Monday, 25 May 2015

प्रिय रेनू ,
तुम्हे तुम्हारे जीवन साथी के 
जन्म-दिन की ढेर सारी बधाई 
क्या इस ख़ुशी के मौके पर तुम अपने 
प्रोफाइल मुझे नही देखने दोगी 
ये इसलिए लिख रही हूँ की पिछले 
६ माह से अपने बेटे के विवाह की 
कोशिश करते थक गयी हूँ 
ज्यादा क्या लिखूं 
एक, ख़ुशी व् सुकून 
जो, तुम्हारे प्रोफाइल को देखकर 
महसूस करती हूँ 
उससे वंचित न करो 
क्योंकि, मेरी स्वास्थय की 
मेरे लिए ये भी एक 
दवा होती है 
सब तुम्हारे पिक्चर देख सकते है 
सिर्फ मई नही 
वादा करती हूँ 
की कमेंट नही करूंगी 
अपने स्वास्थय लाभ की कोशिश 
तो, करती रही हूँ 
पर, आराम नही मिलता 
तो, सब बेकार हो जाता है 
आशा है 
आप सपरिवार स्वस्थ हो 
जोगेश्वरी 

No comments:

Post a Comment