Thursday, 11 February 2016

ये बनारस की बयार से एक साक्षात्कार है 
मैडम , आपको ये नए नए फैशन करना इतना क्यों पसंद है 
आप इतनी प्यारी वेशभूषा कहा से सोचती हो 
ये भी कि आप अपने श्रृंगार में इतनी सफल हो, कैसे जानती हो, इतना अच्छा मेकअप कैसे कर लेती           हो 
आपका ड्रेस सेन्स बहुत सुपर है 
आप एक कलात्मक नारी हो,
ऐसी युवती हो , जिसका सानिंध्य हर कोई चाहेगा 
आप जानती हो, कि आप हर दिल अजीज हो 
आपकी मनमोहनी मुस्कराहट बरबस सबका ध्यान खींचती है 
और , सब आपके वशीभूत हो जाते है 
आपका ये दिव्य आभामंडल है , जन्हा की आप सम्राज्ञी हो 
बताईये , क्या इसमें कुछ झूठ है 

No comments:

Post a Comment