Sunday, 7 February 2016

जबसे आराधना सिंह ने कहा 
काहे परेशान हो भैया
तबसे भैया के सब गम दूर होगये 
ये जैसे कोई मंत्र हो 
भैया की विपदा तल गयी 
अब, भैया खुश है 
जीवन में नए युग की शुरुआत हुई है 
भैया का जीवन बदल चूका है 
धन्यवाद है 
ऐसी देवी को जो 
पूछती है, कहती है 
काहे परेशान हो भैया 
और जीवन धन्य हो जाता है 
परेशानियां विदा हो जाती है  

No comments:

Post a Comment