Monday, 13 October 2014

बनारस की
बनारस की बयार के बहाने बातें व् पत्र 
पहली बात तो, ये की ये 
जिंदगी है , इसे चलना होगा 
आपकी जो भी हालत हो 
आपको सकारात्मक होना होगा 
हालत बदल जायेंगे 
दूसरी बात ये की 
 प्रदेश उत्तर में प्रायः 
प्रेम करने वालों को मार डालते है 
ये प्यार करने वालों को रोकने के लिए है 
किन्तु, जो प्यार करते है 
वो, करते है 
और मरते भी है 
इसे हॉनर किलिंग कहते है 
चलें पत्र लिखे 
बनारस की बयार 
आपका मिजाज कैसा है 
आजकल, होड़हुड़ की वजह से 
गंगा जी में उत्तल तरंगे चल रही है 
बहुत तेज लहरें है 
तेज बहाव है 
तुमने क्या फिर 
दीप जलाकर 
गंगा जी को दीप दान किया है 
आप अपने घर में मस्त रहो 
और आपका मुन्ना भी 
शरारतें करता रहे 
वह, बहुत नटखट है 
आप उसे संभालती हो 
वो, कितना मचलकर 
तुम्हारे पास आता है 
ठीक है , मुझे भी 
जिंदगी में बहुतेरे कार्य करने है 

No comments:

Post a Comment