Wednesday, 29 October 2014

बनारस
बनारस की बयार 
तुम्हारे देश का ये अनूठा त्यौहार 
छठ पूजा की है, बहार 
तुमको मांगलिक उपहार 
तुम जब भी पूजा करती हो 
दिए जलाती हो 
नव-वधु के रूप में बहुत 
आकर्षक लगती हो 
तुम्हारा आचरण 
तुम्हारे कुलीन घर के अनुरूप है 
तुम वाकई सुघर गृहणी हो 

No comments:

Post a Comment