Monday, 27 October 2014

बनारस
बनारस की बयार 
कल ही तुमने अपने नन्हे मुन्ने के लिए डिपेर लायी हो 
किन्तु, वो तुमसे ज्यादा माइंडेड है 
तुम उसे डॉयपर पहना देती हो तो, फ़ौरन उसे उतारना मचलता है 
ताकि, फिरसे पानी का खेल कर सके 
किन्तु, उसके लाड में आकर तुम उसकी डॉयपर मत उतारना 
वरना तुम इधर उधर छठ पूजा की तयारी में लगोगी 
और वो, शु करके पानी खेलेगा 
उसे डॉयपर पहने रहने दो, 
बहुत जिद करता है 
और सब उसे लड़ियाते है 
तो, अपनी नाक अपने हाथों पोंछ कर 
साफ सुथरा हूँ 
ऐसा बताता है 
है, न, बेहद नटखट 
तुम्हारा राजा मुन्ना। … 

No comments:

Post a Comment