Thursday, 16 October 2014

बनारस की बयार
बनारस की बयार 
आप भूल ही नही सकती 
आप सब कुछ भूल जाती हो 
पर मेरा प्रोफाइल देखना नही 
अभी देखो 
तुमने दूध गर्मकर दही जमाना था 
तुमने सोचा, 
 चुकी 
और लग गयी 
इंटरनेट पर, 
उधर आपकी पालतू बिल्ली इंतजार कर रही है 
कब दूध ठंडा हो 
और वो, अपना लंच ले, 
चलती हु मुझे भी भूख लगी है 

No comments:

Post a Comment