Thursday, 27 March 2014

तुम साथ नही हो 
फिर भी तुम साथ साथ 
महसूस होती हो 
यंही है 
तुम्हारे साथ होने का 
अहसास , अपने आसपास 
जिसे अपने से विलग करना 
सम्भव नही 
जीवन में तुम 
हमेशा से मौजूद हो 
क्योंकि, तू हो 
मेरा जीवट 
जीवन-धन 
जैसे मेरे मन ने 
तुमे संभल रखा है 
ये जीवन इसी तरह से चलता है 
कि जिसकी चाहत होती है 
वो 
वो , कब किसे यंहा मिलता है 
ये अहसास मन में हमेशा से पलटा है 
कि, जो साथ नही 
फिरभी वो , साथ साथ 
चलता है 
चाहे कितनी ही दूर हो 
इसे हितो ,
कहते है कि तुमसे दिल का 
दिल का रिस्ता है 
कि, तुम हमेशा 
मन में घर में 
आँगन में 
सभी जगह साथ हो 
लहकती हुयी 
बोगनवालिया कि बेल कि तरह 

No comments:

Post a Comment