Monday, 30 September 2013

kl likhungi

kl
kl likhungi vo kavita
jo, swam sidh h
ki basant kaise nhi ata
jb tum bulati to......

nhi dekhna h

nhi dekhna h, to
mujhe bhi nhi likhna
muje hi jldi h
ghar jane ki

bnaras ki byar: abhi meri nzron se

bnaras ki byar: abhi meri nzron se: kabhi meri  njron se kabhi meri njron se apni kavita padhke dekho kabhi, meri ankhon se apne rup ko saj-snvar ke dekho

abhi meri nzron se

kabhi meri njron se
kabhi meri njron se
apni kavita
padhke dekho
kabhi, meri ankhon se
apne rup ko
saj-snvar ke dekho

e rup tumhara

ye rup salona
soya huwa
madhur bhavon me
khoya huwa
priye lgta hai
rang tumhara
jaise dahi ho
biloya huwa

tum sita ho

tum sita ho
gita ho, ya
kavita ho
jo, bhi ho
jivan jine ka shubhita ho

ya kya hota h

, blog pr hoti hu, to jane kya kya hota h
ye, achcha lg raha h
ye colour to, power ful h

b mujhe jhuthi kahte h

sab mujhe jhuthi kahte h
kya, ap sachche h

ydi, koi nhi dekhenge

ydi, koi  nhi padhenge
to nhi likhti
gane sunti hu

koi nhi read krega, to

koi read nhi krega, to kyon likhungi
btao, kyon likhu
mujhe kya gussa nhi ata

Sunday, 29 September 2013

malum h, galati ho gyi h

malum h, mujhse galti ho chuki h
sudharna chahti hu
4 boos h, jo bheji h
gurudeo ka phone pr bat huyi
unhe khushi h, ki unki kitaben
bhu tk pahunchi h
mt lautana
koshish krungi, ki jb tk nyi
kitaben nhi ati
tumhe ya kiran ko kuchh nhi bheju
ye to, vo apni kitaben, jo shesh thi
vo, bhejna jaruri tha
akhir adhuri chijen thik nhi
ab, use 8 books hejne se mujhe
sukun mil raha h

pdhna ese, mere jane ke bad

ye almast fakkad
masti ka shahr
banaras
jagta h, jo aathon pahar
vo, banaras
jnha udte hai, lahron pr sarasus ganga ka banaras
tutta h, jnha, tere rup ka kahar
vo, shahar banaras
mandiron me jgmgate ho
jnha unmukt kalash
vo, shar, tumhara
banaras

lahron pr nachti

lahron pr nachti
bl khati ati
jnha bhari bhari gagri
vo, hai banaras nagari

rat khili

prah khili kamalini si
vo mujhe mili
neh jgati
ur me arman sajati
lga mujhe mil gyi
jine ki sanjivani

jivan ke prati

jivan ke prati
neh jgati
tum mujhe
ese mil jati
jaise neh bhari
saras prem-pati

bnaras ki byar: nurag bhra

bnaras ki byar: nurag bhra: a nurag priye, anurag bhra ye snigdh rup tumhara lgta hai, jaise kisi ne dahi ka sagar math dala

nurag bhra

anurag

priye,
anurag bhra ye
snigdh rup tumhara
lgta hai, jaise
kisi ne
dahi ka sagar
math dala

adhu-rag

madhu-rag
jivan parag
bikhar gya hai
rang rang chahun or
bhar gyi hai
jine ki umang
ese aya hai, is baras
rangila faag
jga raha h
jivan se anurag

ye meri bhav-pranv kavita hai

ye meri bhav-pranav kavita hai
pusp-vatika me aayi jaise sita hai
prem ki paheliyon se ghiri
koi, gambhir parinita hai
prem prasun bhavon ki ynhi to
yug yug se rachyita hai

yemeri bhav-pranav kavita hai

roj nhi ate awasar

roj nhi hote utsav
roj nhi hote awasar
muskrane ke
dard se bilbilate hai, jo
kyon nhi hoti shikayat
unhe jmane se
milne ka mauka na raha
bula nhi sakte unhe
fir, kisi bahane se

banaras ki byar

banaras ki byar ki
hai bharmar
koi nhi dekhta
nav-vadhu ka blog

Saturday, 28 September 2013

jaisa samay ayega

jaisa jaisa vqt ayega
mai apke liye likhungi
ghar banane me vyast hona hai
kintu, 1 mah se jyada ka vqt lgwega
aap bhi vyast ho jayegi, usi vqt
apne sweet baby ke sath
aap sabhi ko meri
subh-kamnaye

malum hai

mujhepta hai
jbnhi ati to
aap sbko
meri yad ati hai
am i right

jb hoti hai

jb hoti hairangon
barish
rangon ki barsat
is sal to
dr lgta hai
baras likhne se
kyonki,
sach me barish hone lgti hai

jb bhi pc pr hoti hu

jb bhi pc pr hoti hu
ynha 2 profile chalte hai

Friday, 27 September 2013

Wednesday, 25 September 2013

samajh me nhi aa raha

hindi chahti hu
kb se mang rahi
samajh me nhi aa raha kya
nhi, likhu kya, kuchh bhi

hindi chahiye

hndi me likhna chahti hu
pls help me

sandhya me

sham ke samay
jb, asman me suraj dubne se
anek rang bikhar rahe hote hai
jb, pakheru, akash me
dur tk udte ate ho
aur apne gantavy ki aur jate ho
tb, tumne akash me dekha hai
vihangam drashy
udte pakhi ka
aur akash me bikhrte rangon ka
vistarit prasar
ise hi, kisi jl me pratibimbit dekho

kabhi dekha hai

kabh dekha hai
kisi ndi ke kinare baithkr
sant hokr, chupchap
bahte huye jl ko dekha hai
socho, kaisa lgta hai
bahte huye pani ko dekhna
ye vo anubhav hai
jo, hme bhitr tk khamosh kr deta hai

hindi me nhi hone se

mujhe pasand hai, kagaj se azad hokr likhna
apne mn ko mukt kr likhte chale jana
jaise pakheru apne pankh pasar kr udta hai
likhna bhi mere liye, mukt hone ki trh hai

hindi me nhi mila

madhuyamini
karvaten badlti dhadkti raton ki 
sitaron se khachit, nabh me utrati praton ki
madhu sinchit muskrate pushpon ki
suvasit ithlati baraton ki
lahkti mahkti baurate ate
ganga ki ufnti maujon ki 
shahnai si gunjati tanhai me
nisha se lahkte jhanjhavaton ki
madbhari muskanon me chhipi 
anang ki ankahi baton ki
likhi nhi jati kabhi koi kavita 
madhuyamini ki matvali mulakaton ki

Tuesday, 24 September 2013

kya hindi me nhi milega

lte diye ka

jlte diye ka  saundray dekha hai
jb tum jlao, to
..
mujhe hindi chahiye, pls

tere hnsne, muskrane

tere hnsne 
muskrane 
khilkhilane ke bich 
hoti hai, ek lay
ek gti, ek spandan

haldi chandan se

haldi chandan se rachi ye teri kaya 
jogi ka mn kyon bharmaya

e kisi ki kavita

ab ke bichhade kuchh ese rangile ho gye
meri aankhen surkh, tere hath pile ho gye 

ye kisi ki kavita hai, meri nhi

ye rupsi

aye rupsi jb tu hnsti hai
teri aankhon me jwani hnsti hai 
tu, parion ke desh ki lagti hai 
tere aankhon se mdira chhalkti hai
jb tu hnsti hai
meri purani kavita hai

akhi

pakhi
rup tera chaundhiyata
njriyon se sincha sincha 
duptta ud ud jata 
mutthiyon me bhincha bhincha

ere nyna

terenaina 
kya kahna 

bse tujhe dekha hai
dil tujhe hi chahe
tujh bin nhi suhati
jindagi ek pal bhi

um bullao to

tum muskra kr bulao to
basant a jaye 
tum chaho to 
jmin pr chand utr aaye
tum rangoli sajao to
suhani rut chha jaye
tum gungunao to
sangit ikhar jaye

sun goriya

jb tu lahra kr
bl khakr 
ghar me ati to
kaise na basant ata
jb tu achkcha kr
muskrakr
chunar lahrati ho
kaise na basant ata 
jb tu vihasanti aankhon se 
ras brsati to 
kaise na basant ata
jb tu ljakr 
tirchhi chitvan se bulati
to, kaise na basant ata

tum gajal ko

tum gajal ko gajal likho
ese ki, gajal 
ful bn jaye

mere bad

mere bad
jb meri kavitayen
kho jayegi 
tb tumko 
meri bahut yad ayegi

tere bin

tujh bin rahta hai
dil bahut udas 
bahut hota hai
tere aspas hone ka ahsas

hindi kha gyi kya

hindi ka kya howa
haldi chandan se racha bsa ye tera vadan
grasthi bsane ki ye teri lagan

hindi me chahungi

Monday, 23 September 2013

roj nhi hote utsav
roj nhi ate awasar
muskrane ke
dard se bilbilate hai, jo
unhe shikayat nhi hoti,
kyon jamane se
milne ka mauka nhi raha
bula nhi sakte tumhe
ek bar fir, bahane se


hindi me nhi aa raha h
kisi ne hindi hta di h 

meri jindagi me kyon itni musibat hai

ye jindagi jiye huyi muddat hai
is jindagi me kitni musibat hai

jb likhna h, to

jb likhna h, behisab to
nhi mil raha hai,
hindi ka print

1188

bnaras ki byar
1188,
pyasi ki pyasi
aaj ynha hindi nhi mil raha
kya krun

ldi chandan se

हल्दी चन्दन से 

likhne ki bhukh

कभी नही ख़त्म होती
लिखने की भूख
जितना लिखती हूँ
ये  बढती ही जाती है 

Saturday, 21 September 2013

bhari huyi gagri

लहरों पर नाचती
बल खाती आती
जन्हा , भरी हुयी गगरी
वो, है बनारस नगरी 

klash

बनारस में जो कलश होते है
वो जीवन की धार  से जुड़े है

दुसरे कलश जीवन से
विराम के लिए होते है
उनका जिक्र नही है
वो, गंगा के धारों में विसर्जित होते है 

tere bin

कैसे बीतेंगे
ये दिन
तेरे बिन

तुम बिन
ये दिल रहता है बहुत उदाश
होता है
जीने का तब अहसास
जब, हो तू, कंही
आसपास

तेरे बिन ये है
उदाशी का असर
कैसे होगी
जिंदगी ,
तुम बिन बसर 

era shahar

तेरा घर
तेरा दर
तेरा शहर
इस सब को
छोडकर
जाऊ किधर 

haldi chandan

हल्दी चन्दन से रचा ये , तेरा बदन
घर गृहस्थी सजाने की ये, तेरी लगन
फूलों सा खिल तेरा चमन
कुंवारे सपनों को मेरा नमन
सपनों से सजे , ये तेरे नयन
सितारों से भरा ये,तेरा गगन
मनभावन भावों से भरा तेरा ये मन
जाने, कब होगा , दिलों का  मिलन
युग युग से ,है। अधुरा मिलन 

s kavita ki line

पिछली कविता की अंतिम पंक्ति

सोलह सिंगार कर
जब तूने ली अंगडाई है 

gori dekh to

गोरी देख तो
उल्लास की ऋतू आई है
हरे भरे पेड़ पौधों पर
कैसी मस्ती छाई है
पखेरू भी उड़ चले
अपने बसेरे की और
सोलह 

Friday, 20 September 2013

matwale hai, bnaras ke vasi

कितने मतवाले है
बनारस के वासी
कहते है
धर्म वाले , जिसे काशी
पढ़े लिखों को
भाता है , वारानाशी
किन्तु , लड़ने वालों को
लगता है, ये झाँसी 

ye utsav ka silsila

जाने कब से चल रहा है
ये उत्सव का सिलसिला
ये भी नही पता
कौन किस्से बिछड़ा
कौन मिला
ये शहर बनारस
नही है , किसी से पिछड़ा 

e kalshon ka shahr

ये कलशों का शहर
ये जल्शों का शहर
पूनम है जन्हा सहर
आधी रात्रि का जश्न
ये तुम्हारा बनारस 

vdhut ki ngari

गोरी, तेरे सर पर गगरी
ये है , अवधूत की नगरी
कितना भी मथो
इसमें से हर वक्त
माखन ही निकलता है
इतना सरस है
ये तेरा बनारस
गोरी , जैसे तेरा अक्श 

tere shahr me

तेरे शहर में
कौन सोता है
शायद कोई नही
वंहा तो, अर्ध रात्रि में भी
सभी जागते है
लहरों पर
जीवन का जशन
अंगड़ाई लेता है
ऐसा है, ये तेरा शहर
अल्हड , मस्ती भरा 

bahut meetha h bahut meetha

बहुत मीठा है
तेरे शहर का नाम
बनारस
जिसके कहने से ही
जुबान से लेकर
दिल तक भीग जाता है
कोई रस 

meri kalpna me

मेरी कल्पना में ,बनारस
बरसाता है
रोमांस का रस
ऐसा है ,बनारस 

kaisa hai, banaras

कैसा है , बनारस
जैसे ऋतुओं का रस
जैसे सावन का पावस
जैसे देवी का जस
जैसे मन्त्रों का वश
जैसे शादी का बर्ष
जैसे युगल सरस

Thursday, 19 September 2013

fir bad masi

again & again bad masi

yar bahut sahas deta hai

प्यार बहुत सहारा देता है
बहुत दूर रहकर भी
वो, प्रच्छन तारे की तरह
 ह्रदय में उदित होता है
सारे  तारे डूब जाते है
किन्तु, प्रेम का धूमकेतु
कभी भी अस्त नही होता
उसे मेघ ढका तारा मत कहना
इतना धुंधला प्यार नही है 

pyar koi lahar nhi

प्यार कोई लहर नही है
जो, बहते आये
और लहरों संग बह जाये
प्यार हमेशा करने वालों को बहता है
वो, खुद नही बहता
प्यार को इतना असं व् बदलने वाला
मत समझना 

nhi likhungi

यदि bad masi करेगी तो,नही लिखूंगी 

chal barish ki bat kren

इस बर्ष बहुत बरषत हुयी है
सब कहते है ये बारिश का दंगा था
हंगामा करती बारिश हुयी है        
फिर bad masi 

tumhara dimag kaisa hai

मई अपने को लिखती हूँ
आपको नही
कुछ नही समझता क्या
बहुत bad masi है 

mujhe sapna bhi nhi ata

बनारस का तो  सपना भी नही आता 

banaras dekhkr kya krna

बनारस देख के क्या करना
सोनू के लिए जीना है
वो, जैसा चाहेगा
वैसे ही रहूंगी
वो मेरा बेटा है
उसे देख क्र ही तो  जी रही हूँ 

mai apne aapko mrte dekhti hu

ये कोई धमकी नही
मई स्वयम को  जिन्दा मरते देखती हूँ
देखो, फिर बारिश होने लगी है
अच्छी न लगे
फिर भी बारिश तो अच्छी ही है 

n bahut udash raha

कल मन उदाश रहा
मैंने लिखी चिट्ठी अपने लाकर में रख दी
और वो पत्रिकाएँ भी जो, बंधी थी
वो, खोल दी , नही भेजूंगी अब , कुछ भी
मुझे अपने को दोषी बना क्र कुछ भी करना पसंद नही
क्यों, भेजूं , नही भेजती
चिट्ठी , भी बंद रहेगी , मेरे अलमारी में
जिसे शायद कोई नही पढ़ेगा 

kisi ko badmasi nhi likhi

i swear
मैंने किसी को bad masi
nhi likhi
आप सब को बुरा नही मानना चाहिए 

Wednesday, 18 September 2013

ese kaho, jaan

यदि किसी को जानू कहना है
तो, इसे कहना
jaan u.....love u

ese kaho, jaan

यदि किसी को जानू कहना है
तो, इसे कहना
jaan u.....love u

bahut gussa ata h

मुझे बहुत गुस्सा आता है
मेरे पास होता , लैपटॉप तो, क्या नही करती
सोनू, ने तोड़ दिया
और न्य लेने नही देता
क्या करूं, इधर उधर भटकती हूँ
ठीक नही लगता
सोनू , के साथ, जीना  है
उसके लिए जीना है 

mujhe jine ki iksha nhi hoti

मई किसी से गुस्सा नही हूँ
किन्तु , जीने का मन नही करता
रोज, सुबह नींद खुलती है
तो, सोचती हूँ
क्यों ,जी रही हूँ 

dil krta h, mr jao

मुझे मर जाने का मन करता है
किन्तु, मई इतनी डरपोक हूँ, की
मर भी नही सकती
मरूंगी भी कैसे,
यदि 

Tuesday, 17 September 2013

kalpna kro

लिखना हो तो, कोई प्यारी सी कल्पना करो
सोचो , एक नई नवेली ब्याहता
लगा रही हो , आलता
तभी , पतिदेओ  एक ही है , आप कुछ भी न सोचे
वे मोबाइल कर बताते है की
२-३ दोस्त आ रहे
जल्दी से कोई स्नाकेस बना लो
आप क्या किचन में घुस जाओगी
या, पास के हलवाई के यंहा से कुछ मनग्वोगि
अरे , अपने पतिदेओ , से पूछ लेना
अलता भी पांव में लगा है
मूड था , की कंही घुमने जायेंगे
यंहा घर में ही आ गये , आगंतुक
कोई, तुक नही है
ये ही तो, गृहस्थी है
वैसे , ये सब आपके मूड पर है
आप जो चाहे निभाए , ठीक है 

jb dimag me kuchh na ho, to

जब लिखने का कोई फार्मूला नही हो
लिखना भी नही आता हो, तो क्या करोगे
वन्ही जो इश देश में सभी करते है
गाली दोगे 

sabki sb, h badmash

बनारस की बयार
वो, सब की सब है , बदमाश
ये , पहुंची है , रीडिंग , १०३७ के आसपास
सब, इस सभी की बदमाशी की वजह से 

jldi kaho kya likhna h

पूरे  ५० hours बाद आई हूँ , जल्दी बताओ, की क्या लिखना है
यदि नेट पर नही आती तो, चिट्ठी लिखती हूँ
क्या करूं , ये जिंदगी मेरे लिए आसान  नही है
कभी न तो खुद चैन से रहती हूँ
न किसी को चैन से रहने देती हूँ 

Saturday, 14 September 2013

ye bta ki

ये बता की,
देखते कैसे है ये सच सच बता
मुझे नही पता की
दान क्या होता है
क्योंकि, मई तो दान करती ही नही 

mujhe ye bta..

बनारस की बयार
मुझे ये बता दे
की क्या सच में
मई ठीक से नही देखती
या, मेरी नजर ठीक नही
क्या मेरी नजर बुरी है
मई नही जानती क्या होता है
दान या धर्म
मुझे कैसे पता होगा,
ये सब , की कैसे देखते है 

aaj nhi likh saki

 आज नही लिख सकी हूँ
किन्तु, जरुर लिखूंगी
कल, आकर 

Friday, 13 September 2013

us sham ki dukhad khabar

उस दिन दीदी ने ढलती साँझ में बताई की
छाया नही रही , उसने आत्महत्या क्र ली
जीवन में तब, बीमारी से घिर कर आत्महत्या करना
बहुत ही कष्ट दायी  था , क्या बीमारी इतनी तकलीफ देती है
या, इस उम्र में दरकते रिश्ते , नही पता क्या था , सच
उसकी बेटी की शादी जुड़ गयी थी , फिर भी विवाह तक भी नही रुकी
छाया हमारे जाति की रेस्तेदारी में थी , मेरी हमउम्र
मै ११ की परीक्षा देकर उसके भाई की शादी में बुआ जी के साथ गयी थी
बेहद अल्हड उम्र का वो दौर , अपने पिता व् बुआ जी के यंहा बहुत सम्पन्नता में रहते हुए कंही डरना या
समाज में भयभीत रहना , जिसे कहते है , दबना , ये मेरे स्वभाव में तब भी नही था , अब भी नही है , जबकि हमारी कमाई ही नही रही , तब भी माकन मालकिन ने चिढकर मुझे बातें सुना दी , की तुम तो इसे रहती व् बोलती हो, जैसे माकन मालकिन तुम हो , हम नही
अरे , मई तो विनम्रता से हो बोलती हु , जाने उसे क्यों लगा , की मई किसी से डरती या दबने को तैयार नही , इसपर माकन वाली बहुत खुज गयी , क्योंकि वो तो पार्षद वगैरह के साथ मिली होती है , खैर , मई
अपने इस राजशी स्वभाव के लिए क्या करूं, की गरीबी में भी उन्हें तेजस्वी लगती हूँ
उन दिनों , जब मई छाया के भाई की शादी में गयी थी , तो उनकी भैंस बीमार थी , उसे शादी का बचा खाना देने मई छाया के संग गाँव के बहार खेत तक जाती , तो गाँव वालों के लिए ये भी बहुत मनोरंजन कारक होता था, छाया के तो कहने हो क्या , वो गाँव में सबको बताते चलती , की मई कन्हा से आई हूँ , उसी वक्त शादी में बारात के बाद जो एक खेल होता है , एक स्वांग करना होता है , वंहा सुहागिनों ने छाया को दुल्हन व् मुझे दुल्हे का वेश बनाकर एक वो क्या कहते है , मंडवे में रात्रिकालीन प्रहसन खेला।  उसमे भाँवर तक तो ठीक लगा, बाद में जब बिदाई की नौटंकी चली तो, छाया ने साडी का हाथ भर का घूँघट खिंचा व् जोरों से रोने का नाटक करने लगी, उसका ये रूप देख मई घबरा गयी, और मैंने अपनी पाग फेंकी , व् छाया के रोने की नौटंकी देखने लगी , सबके बिच मुस्कराते हुए
ये सब सबके लिए हंसी मजाक का सबब बन गया , शादी के बाद जब मई लौट आ ई तो , उसकी माँ ने खबर भेजी थी , की जागेश्वरी के हाथ के खिलाने  से उनकी भैंस ठीक हो गयी
फिर छाया की जल्द ही शादी हो गयी थी , उसे उसका फुफेरा भाई चाहता था , उसीसे ब्याह हो गया , सुखी गृहस्थी , में ये अंतिम दुःख की घड़ी , जिसकी कोई कल्पना तक नही थी
ये काउन  जानता  है, की क्या घटेगा , सच ये जीवन बहुत विचित्र है , यंहा सबकुछ संभव है
छाया की आत्मा के लिए भावभीनी श्रधांजलि  व् स्मरण -जोगेश्वरी 

mera jivan

मेरा जीवन मेरे बेटे के लिए है
जब भी कोई मुझसे जुड़ना चाहता है
मुझे ठीक नही लगता
मई इस तरह से एकाकी रहती हूँ
जन्हा, मेरे जीवन में बेटे के सिवा
कोई निजता को नही पा  सकता 

Thursday, 12 September 2013

nhi btana chahti thi

बनारस की बयार
तेरा चन्द्रहार
मेरे एक एक शब्द से
बुना  ये उपहार

नही बताना चाहती थी
अपना कोई दुःख
इशलिये कि
वो इंटरेस्टिंग नही है
नही पता , आज कैसे ये दुःख
व्यक्त हो गया
sorry

Wednesday, 11 September 2013

u to h, chharhri kamini

तू तो , मेरे लिए
छरहरी कामिनी है
फूलों की डालहै
तू, क्यों सोचती है
की, मई तेरे लिए कुछ गलत सोचूंगी
या, गलत उपमा दूंगी
तेरे सरे मजाक मुझे प्रिय है
तेरे चिढाने का अंदाज भी प्रिय है
जानती है
२ माह बाद जब
मेरा घर बन रहा होगा
तो , मई रोज इसतरह से नही आउंगी
तुम भी तो , अपने
घर के , जीवन के कामों में
व्यस्त हो जाओगी
फिर ये बातें रोज नही होगी
इशलिये, इतनी गुस्सा मत हो 

koi, gambhir bat ho jaye

आज रात देखि थी
भोर के पूर्व जब
पौ फट रही थी
इतनी धुंध से
आकाश धरती का
कोना कोना अटा था
तब लगा अब मुझे
चलना होगा
वो कम करना होगा
जो अंधकार में
दिया करता है
अकेले ही तं से लड़ता है
नन्हा सा दिया
ओ पिया
कन्हा है तू
ये जो मुझ पर
बार बार इल्जाम लगती है
जानती नही
मै रात  दिन म्हणत करती हूँ
मुझे आराम भी तब मिलता है
जब गहरी नींद में होती हु
वरना सपनों की रील
चलती रहती है
यदि, मेरे उम्र के दिन लौटे है
तो, ये उपर वाले का करम
चंद्रमुखी
तू क्यों मुझे एस कहती है
बता , मई सिर्फ कम करती हूँ
और कुछ नही, रे। …… 

Tuesday, 10 September 2013

chaliye, free hand

अब कागज से मुक्त होकर लिखना है
हमारे कैफ़े वाले सर  genuin है
एक लडकी १५ -२० दिन से उसका कोई इम्पोर्टेंट कार्ड मिस कर गयी थी
उसे खुद नही मालूम था , की वो कुछ भूल गयी है
आज कैफ़े पंहुची तो, कैफ़े वाले ने उससे पूछा
ये तुम्हारा है न
वो कहती है , yes
बेचारी उसे ये भी याद नही की, वो कुछ भूल गयी थी
साथ वाली सहेली कहती है
ओ माँ , तू अपने को भूल  जाना, पर कार्ड मत भूलना
यंहा की लडकियाँ भी बेहद सीधी होती है
कैफ़े वाले सर कह रहे है , की वो कबसे संभल क्र रखे है
वो कार्ड , और , एक मेरा मोबाइल घूम गया तो, नही मिला
मुझे दुःख होता है , किसी के pitures के लिए , की वो जाने किसके पास है
कभी सोचती हु, तो बेहद तकलीफ होती है 

mere sundr pyar

ओ मेरे सुंदर प्यार
ये जो नया नया  बसा है
तेरा घर -संसार
इसे किसी की नजर न लगे
मेरी भी नही  

udhar to raha udhar

बनारस की बयार
उधार  तो है उधार
वो, तो रहा उधार
और नही चाहिए तुम्हारा
उपहार ,  ये बात नही
कितना अच्छा लग रहा
की बस गया तेरा संसार
अचल रहे तेरा प्यार 

tera bdhta nikhar

बनारस की बयार
दिन पर दिन बढ़ता
ये तेरा निखार
दिल करता है
रात दिन देखू तुझे
आँखें पसार  

kya h, tera udhar

ये बनारस की बयार
बता , क्या क्या है
तेरा मुझ पर उधार
मालूम है , चुक नही सकता
पर उधार  तो है , उधार 

ansuri ko mila amrat

बांसुरी को अमृत मिला
फिर किसी से क्या गिला 

ye hur

ये हुर
 न रहो
ऐसे दूर दूर 

pnon me atejate

सपनों में आते जाते
कभी जो वो मिल जाते
तो, उनसे हम,
दिल का हाल  बताते
न रातों को नींद
न दिन को करार
किस के लिए रहता है
ये दिल बेकरार 

e jo

ये जो , अविराम
अभिसार से उपजा
तेरा श्लथ  निखार 

vqt mila h

वक्त मिला है ,
तो लिख दूँ
लिखना कोई गुनाह नही 

tumhari hnsi

तुम्हारी हँसी
और नदी की धार के बीच
कुछ  भी नही है
सिवाय मेरे प्यार के 

ghar jana hai

बारिश आने वाली है
घर भी जाना है 

tera bajuband

 ये तेरी बांह पर कसा
बाजूबंद
क्र देता है , देखने वालों के
होशबन्द
पायल तेरी , नदियाँ की लहरें
बिजली जैसी झलके
तेरी कमरिया का कबंध
मत खोल झुक कर
पायलिया के बंध
होश गुम  कर है
सच , तेरी हंसी की सौगंध 

kuchh hota

कुछ होता
कुछ नही भी होता
तो क्या फर्क पड़ जाता
इसलिए जो हो गया
वो अच्छा था
 सोचो, और
आगे निकल जाओ
क्योंकि, करने को कुछ नही है
तुम्हारे हाथ में
जब नियति सब कर चुकी है 

Saturday, 7 September 2013

maf kr dena

dearest, sweatheart
forgive me
forget me
i can live
without to see u
but, never can live
withou to think u
jogeshwari

dearest

dearest
u r best
life is desert
without u
there is no rest
without u
uyour smile is best

vo kavita esi h

एक मई हूँ
एक तू है
और बीच में है
एक जलता दिया
ओ पिया
कन्हा है तू 

ek jlta diya tha

कुछ भी तो नही था
तेरे मेरे बिच
सिर्फ एक जलता दिया था 

bs tere sath hone ka ahsas

बीएस, तेरे साथ होने का अहसास
मुझे जीने के लिए प्रेरणा देता है
एक तेरा मुस्कराता चेहरा
जब, ख्यालों में आ जाता है
लगता है , मैंने
जित लिए है , ७ करोड़

800 ke par

बनारस की बयार
तो पहुंची 800 के पार
न, मैंने कुछ लिखी
न उसने कुछ समझा
फिर भी कुछ तो था
साझा , जो बाँट सकी 

mere page ki..

मेरे पेज की क्र दी न, इसी तैसी
वो 

dil ki sarkar

दिल की सरकार
तेरे बिन सुना लगता है
ये संसार
तू क्या चली गयी
लगता है , जैसे
रूठ गयी है ,बहार 

jindagi me

जिंदगी का सबसे बड़ा सच है , संघर्ष
यदि, हम संघर्ष नही करते तो , हमारी सुन्दरता बेकार हो जाती है
कोई, लड़की तब, बहुत खुबसूरत लगती है , जब वो कोई कम में लगी होती है
मैंने एकबार एक लड़की को, रंगोली बनाने के श्रम से भीगे स्वेद कं से भीगे स्लथ मुखड़े को देखि,जब वो दिए जला रही थी , तब लगा ये तो वन्ही लडकी है , जिसका चित्रण मई बरसों से अपने उपन्याशों में करती रही थी।
वो अपने परिश्रम में खोयी , उस वक्त इतनी खुबसूरत लगी , की वो मेरे काव्य व् कथा की सदाबहार नायिका बन गयी। अथ, किसी का भी मूल्याङ्कन उसके परिश्रम से ही कीजिये
ये कहिये की , परी वन्ही है , जो परिश्रम करे, बाकि तो बेशर्म है 

Friday, 6 September 2013

ye chitthi

 लैटर है , आपके लिए
sweatheart
  ये सच है की, तुम हो
बाकि सब झूठ है
मकानमालकिन
बेकार में नही पता क्या चाहती है
बोर करती है
मेरा ध्यान लिखने में होता है
मई खोयी होती हूँ
तो मुझे डिस्टर्ब करती है 

charm, becoz of u

there is charm, becoz of u
& nothing without u

nhi hoti, rut bahar ki

 ,सदा नही होगी
रुत बहार की
किन्तु जिंदगी रहेगी
बस , तेरे प्यार की 

deeress

deeress
forget me&
fargive me
but, never become angry with me
becoz, my life is empoty
without u

mere dil ki sarkar

 बनारस की बयार
मेरे दिल की सरकार
आज नही लिख प् रही हूँ
ये, जानो, जानू , की
तुम्हारी वजह से मिला
इसे प्यार, बेशुमार
,2
प्यार क्या है
जैसे एक एक
लफ्ज लिखा जाता है
एक एक दाना बोया जाता है
बीएस, वैसे ही
हर साँस से
तेरा नाम लिया जाता है
बोलो, क्या ये सच नही है 

kl likhungi, prem patr

जा रही हूँ
कल लिखूंगी
प्रेम भरी पाती ok 

700 times reading have completed

इस रचना के साथ बनारस की बयार ने बिना किसी आस के ही 700 का आंकड़ा छू लिया है
जैसे ये चंचल किशोरी जादू कर रही है
किन्तु, ये सब जमीं पर चल कर पंहुची है
उड़न नही भरी है
इस ख़ुशी के बीच बनारस की बयार , आप सभी को ये भी यद् दिलाना चाहती है , की
हमारा सामाजिक दायित्व है , सरोकार है
ये जो जुडाव आपसे हुवा है
ये, वो अलाव है, जो जिंदगी की भट्टी में सुलगा है
तब, जाकर मिला ये तमगा है
जिसे कहती हूँ, की बनारस की बयार उमगा है
बहुत म्हणत से , अहिस्ते अहिस्ते     , ये आपके दिलों में जगह बनती है

ek abhi likhi kavita

चलो आज तुम तुरत में लिखी कविता देखो
तुम साँझ के झुरमुट में
घर की देहरी पर
कल, इसे भीगी भीगी पहुंची
तुम्हारा अंचल भीगा था
किन्तु तुम्हारा मुखड़ा
जल्दी जल्दी चलने से
कैसा स्वेद मय हो रहा था
कितनी चंचल लग रही थी
तुम्हारी बांकी चितवन
तुम जैसे साँस लेती
अपने कक्ष में पहुंची थी
जाने क्योंकर लजाई हुयी
इठलाई हुयी
थकी होकर भी
कुछ अलमस्त सी
आगे। .तुम खुद जानो
हिरनिया। ।क्या
ये झूठ है , सच
कह दो, न

dekho hirniya

dearest deeress
देखो हिरनियाँ
वो छोटी छोटी चिरियां
अपने नन्हे  पसार
आकाश में निचे निचे
तल्लीनता से उड़ रही है
वो, रंग बिरंगी तितलियाँ भी
पराग चुनने
मतवाले फूलों से जुड़ रही है
भादो मास में नदियों में
जल भर गया है
बिजुरिया सुन्दरी
झीलों के  अंचल पर
मचल रही है
देखो हिरनिया
वो हर भरा जंगल
कैसा उमगा उमगा लगता है
तुम्हारी तरह 

hirniya

हिरनिया
i can not live without thinking u
sorry
suno, ye git
मैंने कल लिखी हूँ
सब कहते है , की
जिंदगी में बहार आ गयी
तुम्हे देख के दिल कहता है
बनारस की बयार आ गयी
जिंदगी के अंत में मिली
मेरी तक़दीर हो तुम
कैसे संभालू तुमको
चमकती हुयी शहतीर हो तुम

और सुनो
तुम्हे देख के
देख के , साँझ में
डूबता सूरज की लाली
दिल हो जाता है
बिन तुम्हारे खाली खाली


यंहा की भीड़ व् लिखने की जल्दी में , सब पन्तियाँ उल्ट पलट हो गयी 

sach kahti hun, mr jaungi

सच कहती  हूँ , बनारस की बयार को इतना प्यार मिलेगा , तो मै  मर जाउंगी
dearest स्वीट haert
i never remember u
i only think u, always
बनारस की बहार
मै  तुम्हे याद नही करती
सिर्फ, तुम्हे सोचती हूँ
आगे love letter के लिए तैयार रहो 

onu bola, maa ki supari de di

मैंने सोनू को कल बताई की , मैंने बाबा विशु से प्रार्थना की हूँ ,की तुम मेरी माँ को मुक्ति दे दो
तो, सोनू बोला , तुमने तो माँ की सुपारी दे दी
ये उसके कहने का अंदाज है, की भगवन से प्रार्थना, भी सुपारी की तरह है 

66 posts, have been read,670 times

 मर गये , ये तो पहुँची 670 बार पढ़ी जाकर no. one पर
मई लिख रही हूँ , भागते हुए, गिरते पड़ते
मई कब खुद को हर की परी समझती हूँ , ये तो लिखने की आदत है जो, मुझे चैन से रहने नही देती
वो एक संवाद है न
तुम मुझे याद  नही करोगी
और मै तुम्हे भूलने नही दूंगा
कुछ एस ही वाकया गुजरा है
बनारस की बयार ,means  हुर की परी का जलवा
अवध बिहारी खाओ हलवा। …………. 

Wednesday, 4 September 2013

kya ho gya tha

नही पता क्या हो गया था 

likhungi, banarash ka page dekh kr, mission ki trh

अब इस ब्लॉग को , इसके फेसबुक पेज देखकर बनारस का सजीव व् रोचक चित्रण करूंगी
ताकि, इशकी बाकि अदा  का वर्णन हो सके
शुरू करूंगी , बिश्मिल्लाह खां की शहनाई से
जो, आशनाई उन्होंने, बनारस से  

ye banarash ki byar ka jlwa

ये बनारस की बयार का जलवा ही है, की ये ६३ पोस्ट के साथ, 613 बार रीड की गयी है, व् नववधू से आगे चल रही है, जो की इससे ज्यादा बार, यानि , ८३ बार लिखी जा चुकी है 

arrieving, to 600 times reading

और बनारस की बयार पढ़ी जा रही है , 600 बार(times )
 ये घोषणा करते हुए वडा करती हूँ की इस almost super hit ब्लॉग
को मै अनायास ही लिख सकी, क्योंकि आप सभी के लिए दिल में स्नेह था, रहेगा
तो, शायद भविष्य में भी लिखूंगी
ये भी हैरत की बात है , की मई कभी बनारस नही गयी हूँ
इसे बीएस शरत की उपन्यासों में ही देखा है
या कबीर की सखी में महसूस किया है
मेरे घर में विश्वनाथ का पूजन इस तरह है , की
मेरे पीटीआई ने कितनी बार १२ ज्योतिर्लिंग की यात्रा की है, ज्ञात नही , अनवरत साधना, मेरे विवाह के बाद से
होती रही है , यंही मेरे घर का दस्तूर है, व् आश्था है , की बनारस मेरे घर व् जीवन में खुद से चल के आया है , मई वंहा आज तक नही पहुंची हूँ
किन्तु, अपनी मत जी की मुक्ति की प्रार्थना स्वीकार होती है, तो मुझे कैसे भी करके बनारस जाना होगा , या वो मुझे अपने पास विदेह कर  बुला ले
जोगेश्वरी 

Tuesday, 3 September 2013

banaras ki byar

बनारस की बयार
सब करते है
तुझसे प्यार
तू है तो, जानू
जीवन में है बहार
बनारस की बयार ,
सुपर हित भईल
ये सब आप लोगन का प्यार है ,

ye git mera nhi

सावन के आते ही
बदल के छाते ही
जब तक जवानी है
ये रुत सुहानी है

ये गीत फिल्म का है 

Monday, 2 September 2013

kisi ke pyar me

 यदि किसी के प्यार  में   डूब जाओगे तो
तुम्हे, किसी की इज्जत लुटने की  पड़ेगी
क्योंकि, तब तुम अपने दिलबर के मन से ही
सब करोगे , उसको त्रास नही दोगे 

kis;layjaise...

किशोरी कामिनी के
किसलय जैसे अधर
कर गये  रूप पिपासु 
ह्रदय को दर  -बदर